नए अंदाज़ में धमाल मचाने आ रही है Next generation Hyundai Venue 2025 -जानिए पूरी डिटेल

Hyundai Venue ने पिछले कुछ सालों में भारत के SUV सेगमेंट में खुद को एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया है
क्रेटा के बाद Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Venue रही है, और अब इसकी नई पीढ़ी यानी नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Venue 2025 आने को तैयार है
इस नए मॉडल को 2025 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा
नए डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और दमदार तकनीक के साथ ये SUV भारतीय ग्राहकों को एक बार फिर दीवाना बनाने वाली है
नई वेन्यू सिर्फ एक फेसलिफ्ट नहीं बल्कि एक पूरी तरह से री-डिज़ाइन की गई SUV होगी
टेस्टिंग के दौरान देखी गई फोटोज के अनुसार, इसका फ्रंट डिजाइन Hyundai Creta और Palisade से इंस्पायर्ड होगा
इस कार में नए बंपर और फ्रेश अलॉय व्हील्स इसके लुक में स्पोर्टीनेस का तड़का लगाएंगे
Hyundai New Venue को एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट देने वाली है
नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Venue में मिलने वाली नई तकनीकी खूबियां इसे पहले से कहीं ज्यादा एडवांस बनाएंगी
Hyundai Venue 2025 को भारत में दिवाली से पहले लॉन्च किया जा सकता है
More Stories