TVS Apache RTR 160 2V और 180 2V का नया अवतार जल्द भारत में – जानिए फीचर्स

TVS जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी New Apache RTR 160 2V और RTR 180 2V मोटरसाइकिलों की एंट्री कराने जा रही है
TVS जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी New Apache RTR 160 2V और RTR 180 2V मोटरसाइकिलों की एंट्री कराने जा रही है
स्टंट लवर्स की फेवरेट यह बाइक अब और भी ज्यादा दमदार और स्मार्ट बनने जा रही है
भारतीय युवाओं के बीच TVS की Apache RTR Series वर्षों से एक लोकप्रिय और भरोसेमंद चॉइस बनी हुई है
अब कंपनी इन दोनों बाइक्स – Apache RTR 160 2V और Apache RTR 180 2V – के नए अवतार पर काम कर रही है
इन बाइक्स को जल्द ही नए ग्राफिक्स, बेहतर टेक्नोलॉजी और अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा
नए नियमों के अनुसार अब इन बाइक्स में OBD-2B कम्प्लायंट इंजन दिया जाएगा जो पर्यावरण के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित और तकनीकी रूप से स्मार्ट होगा
इन दोनों इंजनों को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार ट्यून किया जाएगा, जिससे बाइक ज्यादा एफिशिएंट और स्मूद परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी
टीवीएस अपने पिछले ट्रेंड को देखते हुए इसमें LED DRL, मैट कलर ऑप्शन और नई अलॉय व्हील डिज़ाइन भी शामिल कर सकती है।
Apache RTR 160 2V और 180 2V दोनों मोटरसाइकिलों में पहले से ही आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन का कॉम्बिनेशन दिया गया है
More Stories