लॉन्च हुआ टीवीएस iQube का नया वेरिएंट, देखें कीमत और फीचर्स

TVS ने iQube 3.1 के रूप में अपने टॉप सेलिंग स्कूटर का ताज़ा एडिशन पेश किया है
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसको सिर्फ एक लाख रुपये के आस पास की कीमत पर लॉन्च किया है
वही इसकी रेंज की बात करें तो इसमें 3.1kWh बैटरी पैक दिया है जो IDC रेंज 121 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है
ये बैटरी Bosch की हब-माउंटेड मोटर से पावर्ड है, जो iQube लाइनअप में पहले से इस्तेमाल हो रही है
TVS ने iQube 3.1 को खास तौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया है जो बेस मॉडल 2.2 और टॉप वेरिएंट 3.5 के बीच के विकल्प की तलाश में हैं
TVS ने iQube 3.1 को ऐसे समय में लॉन्च किया है जब Bajaj Chetak ने भी अपना नया वैरिएंट पेश किया है
TVS ने iQube 3.1 को पांच स्टाइलिश शेड्स में पेश किया है, जिनमें शामिल हैं – व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, कॉपर-बेज और ब्लू-बेज ।