लॉन्च हुआ होंडा सिटी का नया वेरिएंट, देखें फीचर्स और कीमत

नई Honda City Sport को खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है
यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसकी कीमत 14.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह केवल CVT वर्जन में उपलब्ध है
होंडा सिटी स्पोर्ट का बाहरी लुक और भी आक्रामक और आकर्षक हो गया है, जो स्पोर्टी सेडान के चाहने वालों को जरूर पसंद आएगा
कार का केबिन भी उतना ही शानदार है जितना इसका एक्सटीरियर इसमें ब्लैक और रेड की थीम को बखूबी मिलाया गया है
वही इसमें ऑल-ब्लैक लेदरेट सीट्स रेड स्टिचिंग के साथ, डैशबोर्ड और डोर पैनल्स पर रेड एक्सेंट इंसर्ट्स, ग्लॉसी ब्लैक AC वेंट्स जैसे फीचर्स से लैस है
होंडा सिटी स्पोर्ट में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं वही इसमें फेमस 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है
साथ ही इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन जैसे फीचर्स के साथ आती है
होंडा सिटी स्पोर्ट को तीन आकर्षक कलर विकल्प दिया है जो रेडिएंट रेड मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल है
इस कार के ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories