शोरूम में देखी नई Tata Altroz Facelift – भारत की एकमात्र 5-स्टार रेटेड हैचबैक

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में बिल्कुल नए डिजाइन टच के साथ उतारा गया है
पुराने मॉडल में लंबे समय से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन इस बार टाटा मोटर्स ने इसे अंदर और बाहर दोनों ओर से पूरी तरह रिफ्रेश कर दिया है
Altroz Facelift के आकर्षक LED टेल लाइट्स, बॉडी कलर बंपर, ब्लैक-फिनिश ORVM और स्प्लिट रूफ स्पॉइलर से कार का लुक काफी स्पोर्टी हो गया है
इसमें 6 एयरबैग, ESC, EBD और ABS जैसे फीचर्स अब इस सेगमेंट में टॉप क्लास सेफ्टी का उदाहरण पेश करते हैं
Altroz Facelift  के Smart (Petrol) 1.2L NA पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल की कीमत 6.89 लाख रुपये और   Smart (i-CNG) 1.2L NA i-CNG 5-स्पीड मैनुअल की कीमत 7.89 लाख रूपये है
Tata Altroz CNG वेरिएंट में डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी है, जिससे बूट स्पेस थोड़ा कम (210 लीटर) हो जाता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 345 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध है।
Tata Altroz फेसलिफ्ट को अब भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक का दर्जा मिल चुका है
इस कार में 6 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टेन) ,ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम),फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलता है
नई Tata Altroz Smart वेरिएंट में  चारों पावर विंडो ,नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ) और  मैनुअल AC सिस्टम मिलता है
More Stories