भारत में लॉन्च हुई नई कावासाकी निंजा ZX-6R 2026, देखें दमदार फीचर्स और कीमत
कावासाकी इंडिया ने अपनी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल निंजा ZX-6R 2026 मॉडल लॉन्च दिया है
कंपनी ने इसको एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये पर लॉन्च किया है जो पिछले मॉडल से करीब 40,000 महंगी है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 636cc, इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन से लैस है
नया मॉडल सिर्फ एक सिंगल लाइम ग्रीन पेंट स्कीम में उपलब्ध है और इसको अपने आइकॉनिक स्टाइल के साथ पेश किया है
कावासाकी निंजा ZX-6R 2026 के फीचर्स की बात करें तो इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टू पावर लेवल ऑप्शन, क्विकशिफ्टर जैसे कई फीचर्स शामिल है
कंपनी ने इस बाइक में चार राइड मोड्स दिए है जो Sport, Road, Rain और Rider है
निंजा ZX-6R के नए 2026 वर्ज़न में लाइम ग्रीन ग्राफिक्स के साथ इसे और भी ज्यादा एग्रेसिव और रेसिंग DNA से भरपूर बनाया गया है
इसका भारतीय बाजार में होंडा CBR650R, सुजुकी GSX-R750, यामाहा R7 जैसी बाइक्स से मुकाबला होता है