अगर आप लग्जरी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर भी सोच रहे हैं, तो MG मोटर की नई पेशकश MG M9 EV आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। 548km की दमदार रेंज, प्रीमियम इन-कैबिन मसाजर सीट्स, JBL ऑडियो सिस्टम और 7 एयरबैग जैसे हाई-एंड फीचर्स के साथ, ये इलेक्ट्रिक MPV सीधे तौर पर टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल को टक्कर देने मैदान में उतरी है