भारत में लॉन्च हुई 3.65 करोड़ की Mercedes-AMG GT 63 PRO, देखें पूरी डिटेल्स

भारत में Mercedes-AMG ने अपनी नई परफॉर्मेंस कार GT 63 PRO 4MATIC+ को पेश किया है
Mercedes-AMG GT 63 PRO 4MATIC+ एक अल्ट्रा-परफॉर्मेंस लग्ज़री स्पोर्ट्स कार है, जो बेहतरीन इंजीनियरिंग और प्रीमियम डिजाइन का प्रतीक है
इस कार की सबसे बड़ी खासियत है इसका 'वन मैन, वन इंजन' तकनीशियन द्वारा हाथों से तैयार किया गया है
GT 63 PRO 4MATIC+ रेसिंग ट्रैक से इंस्पायर्ड कार है जो  "Race Mode", "Drift Mode" जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलते हैं
इसका नया "ट्रैक पेस" मोड स्पीड, लैप टाइम और ड्राइविंग डेटा को रियल टाइम में दिखाता है – जो इसे एक ट्रैक रेसिंग कार जैसा फील देता है
इसमें एयरोडायनामिक बॉडी, कार्बन फाइबर पार्ट्स, स्पेशल 'ग्रीन हेल मैग्नो' पेंट और ट्रैक टायर्स दिए गए हैं
फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कंट्रोल और AI असिस्टेंस, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स से लेस है
फीचर्स की बात करें तो Mercedes-AMG GT 63 PRO 4MATIC+ सिर्फ 3.1 सेकंड में 0 से 100 Km/h  की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है
More Stories