Maruti Invicto पर मिल रही है 1.40 लाख की जबरदस्त छूट – जानें ऑफर की पूरी डिटेल

जुलाई 2025 में मारुति सुजुकी Invicto पर पूरे 1.40 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है
मारुति सुजुकी ने इनविक्टो के दोनों वैरिएंट्स पर आकर्षक छूट का ऐलान किया है जो Zeta+ और Alpha+ है
मारुती ने इनविक्टो की कीमतें 25.51 लाख रुपये से शुरू होकर 29.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं
मारुति इनविक्टो को पावर देता है 2.0-लीटर TNGA इंजन जो इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम से लैस है
"SUV का मस्कुलर लुक क्लैमशेल बोनट, शार्प LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के शानदार कॉम्बिनेशन से और भी दमदार बनता है, वहीं हेक्सागनल ग्रिल पर दिया गया क्रोम टच इसके फ्रंट डिज़ाइन को प्रीमियम फील देता है।"
वही साथ में डुअल टोन डैशबोर्ड और लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर्ड ओटोमन सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है
वही इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, Suzuki Connect (नेक्स्ट-जेन) फीचर, वन-टच पावर टेलगेट, थर्ड रो तक आसान एक्सेस – वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेम्परेचर कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लेस है
"ऑफर से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।"
More Stories