मारुति सेलेरियो पर मिल रहा है 67,500 तक का तगड़ा डिस्काउंट, देखें डिटेल्स
मारुति सुजुकी सेलेरियो पर इस महीने खरीदारों को 67,500 रुपये तक की भारी छूट का लाभ मिल रहा है, जिससे यह कार पहले से भी ज्यादा किफायती बन गई है।
यह CNG वैरिएंट से लेकर AMT ट्रांसमिशन तक, कंपनी ने लगभग हर वेरिएंट पर भारी छूट का ऐलान किया है
इस महीने मारुति सुजुकी सेलेरियो पर कंपनी की एरिना डीलरशिप्स के जरिए शानदार कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है
सेलेरियो को उसका माइलेज किंग भी कहा जाता है जो पेट्रोल में 26.68 km/l और CNG में 34.43 km/kg माइलेज मिलता है
इस हैचबैक में नया K10C डुअल जेट 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66 हॉर्सपावर की ताकत और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल और शार्प हेडलाइट यूनिट,, 15-इंच अलॉय व्हील्स – आकर्षक डिजाइन में, ब्लैक एक्सेंट के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर, बॉडी कलर्ड रियर बंपर और कर्वी टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए है
वही साथ में 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट AC वेंट्स दिए गये है
इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ABS और EBD के साथ ब्रेकिंग, फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए है
मारुति सेलेरियो की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 5.64 लाख रुपये से होती है और 7.37 लाख तक जाती है