महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन: शानदार रेंज, एक्सक्लूसिव लुक और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश

भारतीय EV मार्केट में महिंद्रा का नया धमाका – लॉन्च हुई प्रीमियम Mahindra BE 6 Batman Edition
लिमिटेड 300 यूनिट्स में उपलब्ध यह कार 23 अगस्त 2025 से बुकिंग के लिए खुल रही है और डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू होगी
महिंद्रा ने इस एडिशन को विशेष रूप से बैटमैन फैंस और प्रीमियम ईवी मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है
महिंद्रा ने 20-इंच अलॉय व्हील्स ,  Alchemy Gold ब्रेक कैलिपर्स और सस्पेंशन हाइलाइट्स और  फ्रंट डोर पर कस्टम बैटमैन डेकल्स जैसे फीचर्स दिए गए है
Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन के खास एलिमेंट्स इसे भीड़ से अलग पहचान और बेहद आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इस कार का केबिन लक्जरी और सिनेमैटिक फील का बेहतरीन मिश्रण है।
इस इलेक्ट्रिक SUV में 79 kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे लंबी दूरी तक सफर करने की क्षमता प्रदान करता है।
यह लिमिटेड एडिशन कार न सिर्फ देखने में खास है बल्कि लंबी दूरी के सफर के लिए भी भरोसेमंद साबित होगी।
महिंद्रा ने केवल 300 यूनिट्स ही लॉन्च किए हैं, जिससे यह बैटमैन एडिशन बेहद एक्सक्लूसिव बनता है।
हर डिटेल को प्रीमियम टच देने के लिए इसमें Brushed Gold प्लेट पर यूनिक सीरियल नंबर अंकित किया गया है।
More Stories