लॉन्च हुआ लेक्सस IS500 क्लाइमेक्स एडिशन, सिर्फ 500 यूनिट्स बाजार में फिर हमेशा के लिए विदाई!
Lexus ने अपनी प्रतिष्ठित V8 सेडान सीरीज़ को विदाई देने के लिए एक बेहद एक्सक्लूसिव मॉडल IS500 Climax Edition पेश किया है
जापान में लॉन्च हुई यह लिमिटेड एडिशन कार उन ऑटो-प्रेमियों के लिए है जो गाड़ियों में रॉ पावर और एग्जीक्यूटिव क्लास को महत्व देते है
इस खास एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी, जिसकी अनुमानित कीमत भारतीय बाजार में करीब 51.2 लाख रुपये रखी गई है
IS500 Climax Edition पहले ही लुक में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है इसमें Neutrino Grey इस्तेमाल हुआ है जो पेंट मेटैलिक फ्लेक्स के साथ इसे रेसिंग DNA देता है
इस कार में 19-इंच फोर्ज्ड BBS मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स हल्के, मजबूत और आक्रामक लुक के साथ मिलता है
Climax Edition एक्सक्लूसिव स्टार्टअप ग्राफिक्स और लेजर-एच्ड एनालॉग क्लॉक इंटीरियर को सुपर-प्रीमियम बनाते हैं
इस स्पोर्ट्स सेडान की सबसे बड़ी खासियत है इसका दमदार V8 इंजन, जो पेट्रोल प्रेमियों के लिए एक आखिरी सलामी है
इस कार की परफॉर्मेंस न केवल ताकतवर है बल्कि यह रेसिंग ट्रैक और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट है
Lexus IS500 Climax Edition की ड्राइविंग एक्सपीरियंस इतनी दमदार और एक्साइटिंग है कि यह इसके ‘Climax’ नाम को पूरी तरह न्यायसंगत बनाता है
फिलहाल यह मॉडल केवल जापानी मार्केट के लिए पेश किया गया है, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है