बाजार में नए ई-स्कूटर के साथ काइनेटिक की धमाकेदार एंट्री, देखें रेंज और फीचर्स

Kinetic Green ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Kinetic DX' की लॉन्चिंग के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में दमदार वापसी की है
काइनेटिक ग्रीन ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स Kinetic DX और Kinetic DX+ में लॉन्च किया है
कंपनी ने इसको शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,11,499 रुपये और 1,17,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है
कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही वेबसाइट से 1,000 रुपये देकर बुकिंग शुरू हो चुकी है
रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू की जाएगी और पहले साल सिर्फ 35,000 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी
Kinetic DX का लुक रेट्रो और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का शानदार मेल है जो इसमें तीन-स्लैट फ्रंट ग्रिल, मेटल साइड बॉडी और वाइजर पर ब्रांडिंग वाला ग्लो लोगो के साथ आता है
इसके कलर की बात करें तो DX में सिल्वर, ब्लैक कलर और DX+ में रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक कलर में आएगा
काइनेटिक DX में 4.8kW BLDC हब मोटर दी गई है, जो 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है
इसकी रेंज की बात करें तो Kinetic DX में 116 किमी और DX+ वेरिएंट में 150 किमी की रेंज मिल सकती है
फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर और वॉयस-नेविगेशन सपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है
More Stories