जुलाई में कावासाकी निंजा 300 पर मिल रहा है 84,000 रुपये का बंपर ऑफर, देखें

जुलाई की शुरुआत कावासाकी बाइक प्रेमियों के लिए बेहद खास साबित हो रही है इस महीनें में तगड़ा ऑफर दिया है
कावासाकी अपनी निंजा 300 (प्री-फेसलिफ्ट) मॉडल पर 84,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट दे रही है
मुंबई में एंजेन कावासाकी डीलरशिप ने इस स्पोर्टी बाइक की नई ऑन-रोड कीमत 3.45 लाख रुपये तय की है
कावासाकी ने यह आकर्षक ऑफर उस वक्त पेश किया है जब बाजार में निंजा 300 का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च हो चुका है
कंपनी इस बाइक में 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रैक और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट है
प्री-फेसलिफ्ट निंजा 300 वही पुरानी पावरफुल मशीन है जो लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों में दम रखती है
वही इसमें नई और बड़ी विंडस्क्रीन, अपडेटेड हेडलाइट, नए ग्राफिक्स और कलर टोन, बेहतर टायर ग्रिप और ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते है
मुंबई की डीलरशिप ने भले ही यह छूट घोषित की हो, लेकिन देश के अन्य शहरों में भी सीमित स्टॉक पर यह ऑफर मिल सकता है
ऑफर और डिस्काउंट की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें