भारत में लॉन्च हुई जीप की नई कंपास और मेरिडियन ट्रेल एडिशन, देखें तगड़े फीचर्स

जीप इंडिया ने हाल ही में अपनी Jeep Compass Trail Edition और Jeep Meridian Trail Edition को लॉन्च किया है
कंपनी ने इन कारों को 25.41 लाख और 31.27 लाख रुपये की कीमत के आस पास लॉन्च किया है
जीप कंपास ट्रेल एडिशन को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं
Compass Trail Edition में बोनट और किनारों पर स्पेशल ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इस कार को एडवेंचर लुक देती हैं
वही इसमें डैशबोर्ड पर Ignite Red मिड-बोल्स्टर ट्रेसर के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है और साथ में स्टीयरिंग व्हील, गियर बूट दिया है
जीप मेरिडियन ट्रेल एडिशन को बड़े फैमिली SUV खरीदारों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है
वही Meridian Trail Edition के बोनट पर सिग्नेचर डेकल, न्यूट्रल ग्रे और पियानो ब्लैक एक्सेंट्स, और रेड फ्रंट फेसिया हाइलाइट्स दिए गए हैं
इसमें कैमोफ्लाज थीम वाला डैशबोर्ड, रूबी रेड डिटेलिंग और ब्लैक आउट ORVMs दिए गए है
इन कारों की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories