Jeep Grand Cherokee पर मिल रहा है 3 लाख तक का भारी डिस्काउंट, देखें पूरी जानकारी
"जीप की टॉप-लेवल और सबसे महंगी SUV, ग्रैंड चेरोकी पर इस समय ग्राहकों को पूरे 3 लाख रुपये तक का बड़ा फायदा मिल रहा है।"
Jeep India ने अपनी Grand Cherokee SUV पर 3 लाख रूपये तक की छूट की घोषणा की है, जो सीमित स्टॉक रहने तक ही वैध है और यह ऑफर केवल कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर ही उपलब्ध है
यह डिस्काउंट कीमत को काफी हद तक किफायती बनाता है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो एक प्रीमियम ग्लोबल SUV का अनुभव चाहते हैं।
Grand Cherokee में 9-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम ,एक्टिव नॉइज कैंसलेशन ,वेंटिलेटेड और लेदर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम केबिन और फीचर्स दिए गए है
Jeep Grand Cherokee केवल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है, जो 270 हॉर्सपावर और 400 एनएम टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है
यह कार ऑफरोडिंग का महारथी है साथ ही 215 mm ग्राउंड क्लीयरेंस , 533 mm वाटर वेडिंग क्षमता और एडवांस्ड 4x4 सिस्टम मिलता है
Jeep India की सेफ्टी में कोई समझौता नहीं किया गया है इसमें 8 एयरबैग्स , हिल स्टार्ट असिस्ट , रेन ब्रेक सपोर्ट , 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए है
Grand Cherokee भारतीय बाजार में खास सफलता नहीं हासिल कर पाई, जिसका प्रमुख कारण इसकी ऊंची कीमत और Jeep ब्रांड की सीमित डीलर नेटवर्क रहा है
हालांकि Jeep अब Signature Edition और डिस्काउंट ऑफर के जरिए इस कमी को दूर करने की कोशिश कर रही है