Jeep Compass SUV पर मिल रही है 2.95 लाख तक की बंपर छूट – देखे दमदार फीचर्स

Jeep ने अपनी मशहूर SUV Compass पर जून 2025 में धमाकेदार छूट की घोषणा की है
यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए खास है जो दमदार लुक्स, शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस और ब्रांड वैल्यू को एक साथ चाहते हैं।
"Jeep Compass पर इस समय ग्राहकों को 2.95 लाख रुपये तक के बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं
जिसमें मुख्य रूप से 1.50 लाख रुपये का कैश बेनिफिट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है।"
यह ऑफर सिर्फ जून 2025 तक सीमित समय के लिए है, आपने देर की तो Jeep Compass का यह सुनहरा मौका हाथ से निकल जाएगा
Jeep Compass को पहली बार भारतीय बाजार में 2017 में लॉन्च किया गया था और 2021 में इसका अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन आया था
Jeep ने हाल ही में Compass का नया Sandstorm Edition भी पेश किया है
Jeep Compass की एक्स-शोरूम कीमतें 18.99 लाख रूपये से शुरू होकर 32.41 लाख रूपये तक जाती हैं
Jeep Compass SUV 7 ट्रिम्स- Sport, Longitude, Longitude (O), Night Eagle, Limited, Model S और Trailhawk में उपलब्ध है
इस SUV में 6 एयरबैग्स ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) , 360 डिग्री कैमरा दिया गया है
More Stories