iPhone 15 पर मिल रही है 21,651 रुपये की भारी छूट, देखें पूरी डिटेल्स

Amazon Great Freedom Festival 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है
iPhone 15 का 128GB वेरिएंट जिसे Apple ने भारत में 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था
Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 में मात्र 58,249 रुपये में उपलब्ध है यानी सीधे 21,651 रुपये की भारी बचत!
इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसमे 30,000 रुपये तक मिल है साथ ही EMI और Amazon Pay डिस्काउंट का भी लाभ भी मिलता है
पहली बार स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 15 में Apple का Dynamic Island फीचर शामिल किया गया है
इस फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है
इस फोन में 4nm पर आधारित Apple A16 Bionic चिपसेट से लैस है और इसमें 6-कोर CPU और iOS 17 के साथ आता है
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP प्राइमरी कैमरा और 12MP Ultra-Wide कैमरा के साथ आता है
Apple ने पहली बार iPhone 15 में USB Type-C पोर्ट दिया है जो काफी समय से यूज़र्स की डिमांड थी
More Stories