शोरूम पहुंचना शुरू हुई भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कन्वर्टिबल कार MG Cyberster, देखें

MG Cyberster भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कन्वर्टिबल कार है जो परफॉर्मेंस, रेंज और डिजाइन में शानदार है
MG मोटर इंडिया ने अपनी इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को सीबीयू (CBU) यूनिट के रूप में भारत में इंट्रोड्यूस किया है
हालाँकि ये सीमित यूनिट्स के साथ लॉन्च हो रही यह कार MG के प्रीमियम "सेलेक्ट" डीलर नेटवर्क के माध्यम से बेची जाएगी
MG Cyberster की पहली झलक ही इसके आइकॉनिक रोडस्टर डिज़ाइन और मॉडर्न इलेक्ट्रिक अपील का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करती है
कंपनी ने इसमें लो-स्लंग प्रोफाइल जो इसे रेसिंग ट्रैक जैसी अपील देती है और स्किसर डोर्स जो ऊपर की तरफ खुलते हैं, जो इसे एक सुपरकार लुक देते हैं
इसमें तीन स्क्रीन वाला डिजिटल डैशबोर्ड – फुल डिजिटल एक्सपीरियंस के साथ आता है और इसमें एयरक्राफ्ट स्टाइल योक स्टीयरिंग है
रिपोर्ट्स की माने तो इसको दो पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है जो सिंगल मोटर वेरिएंट और डुअल मोटर वेरिएंट है
इसकी रेंज की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ये 500 किमी का रेंज देने की उम्मीद है
ये कार सिर्फ 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 4 सेकंड में पकड़ सकती है
परफॉर्मेंस और डिजाइन के लिहाज़ से इसका मुकाबला Tesla Roadster जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सुपरकारों से किया जाता है
MG Motor ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन भारत में M9 सीरीज़ के साथ लॉन्च हो सकती है