लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता स्मार्ट ई-स्कूटर, 100KM की जबरदस्त रेंज के साथ

Zelo Electric ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करते हुए Knight+ नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है
कंपनी इस Electric स्कूटर को सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 59,990 रुपये पर लॉन्च किया है
Zelo Electric ने Knight+ को 6 शानदार कलर में पेश किया है जो ग्लॉसी व्हाइट, ब्लैक, डुअल टोन शामिल है
कंपनी ने इस स्कूटर को Hill Hold Control, Cruise Control, USB Charging Port और Removable Battery जैसे फीचर्स दिए है
इसमें 1.8kWh की लिथियम फॉस्फेट बैटरी दिया है जो एक बार फूल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दमदार रेंज दे सकता है
कंपनी के दावे के अनुसार इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा तक हो सकती है
बात करें इसकी डिलीवरी की तो सोशल मीडिया के अनुसार 20 अगस्त, 2025 से शुरू होगी से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी
कंपनी ने पहले ही इसकी प्री-बुकिंग देशभर में Zelo डीलरशिप्स से शुरू कर दिया है
More Stories