हुंडई ने पेश किया i20 का नाइट एडिशन 2025, देखें दमदार फीचर्स

हुंडई i20 नाइट एडिशन को पेश कर दिया है जो Gen-Z और युवा ड्राइवर्स के बीच शानदार विकल्प दिया है
हुंडई i20 नाइट एडिशन का सबसे बड़ा आकर्षण इसका अनोखा ब्लैक-आउट डिजाइन है
इस एडिशन में मिलते हैं विशेष ब्लैक अलॉय व्हील्स जो रोड पर चलते वक्त हर नजर को खींचते हैं
इसके साथ ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक साइड सिल गार्निश इसे एक स्पोर्टी टच देते हैं
रियर पर दिए गए एक्सक्लूसिव नाइट एडिशन बैज इसे एक अलग पहचान दिलाते हैं
हुंडई i20 नाइट एडिशन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है
हुंडई i20 नाइट एडिशन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है
वही i20 N लाइन नाइट एडिशन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 6-स्पीड मैनुअल और DCT ऑप्शन के साथ आता है
केबिन की बात करें तो नाइट एडिशन में ऑल-ब्लैक थीम का उपयोग किया गया है, जो इसे और भी एलीगेंट बनाता है
More Stories