होंडा ने जून 2025 में बेच डाली 4. 5 लाख गाड़िया ,लेकिन फिर भी हीरो मोटोकॉर्प से पीछे रही

भारतीय टू-व्हीलर बाजार में मुकाबला बेहद कड़ा होता जा रहा है
जून 2025 में Honda Motorcycle ने जहां 4.29 लाख यूनिट्स की बिक्री की, वहीं Hero MotoCorp ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाए रखा
होंडा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी टॉप पोजिशन पाने का सपना अधूरा रह गया है
होंडा ने जून 2025 में डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों में कुल 4,29,147 यूनिट्स की बिक्री की है
जून 2024 में जहां एक्सपोर्ट 36,202 यूनिट्स था, वह जून 2025 में बढ़कर 40,335 हो गया है
अप्रैल से जून 2025 तक, यानी वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में होंडा की कुल बिक्री 13,75,120 यूनिट्स रही
जून 2025 की सबसे बड़ी खबरों में से एक थी Honda XL750 Transalp का भारत में लॉन्च होना
एडवेंचर टूरर कैटेगरी में कंपनी ने इस बाइक के जरिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिसे Africa Twin से प्रेरित स्टाइलिंग के साथ पेश किया गया है
Honda XL750 Transalp में ताकतवर परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलता है, जो इसे एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक बनाता है
होंडा सिर्फ पेट्रोल बाइक्स पर नहीं, बल्कि EV सेगमेंट में भी धीरे-धीरे अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है
भले ही होंडा की कुल बिक्री जबरदस्त रही, लेकिन हीरो की 5 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री ने उसे जून 2025 में टॉप पर बनाए रखा