होंडा ने लॉन्च किया एक्टिवा और SP125 के स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन, देखें डिटेल्स
भारत में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने 25 सुनहरे साल पूरे होने पर एक ऐसा तोहफ़ा दिया है
कंपनी ने होंडा एक्टिवा 110, होंडा एक्टिवा 125 और होंडा SP125 के स्पेशल 25th Anniversary Edition पेश किए हैं
कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दिया है और ये अगस्त महीने से सभी डीलरशिप पर उपलब्ध हो सकती है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक्टिवा को 2001 में लॉन्च हुई थी जो दो दशकों से अपना दबदबा बना हुआ है
अगर इसके इंजन विकल्पों पर नजर डालें तो एक्टिवा में 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, वहीं एक्टिवा 125 को 123.92cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से पॉवर मिलती है
25th Anniversary Edition में एक्सक्लूसिव 25-ईयर एनिवर्सरी ग्राफिक्स, फ्रंट पैनल और फ्यूल टैंक पर स्पेशल 25-ईयर बैज, ब्लैक क्रोम फ्रंट फिनिश, पाइराइट ब्राउन मेटालिक अलॉय व्हील्स के साथ आती है
इसमें कंपनी ने दो आकर्षक कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जिनमें Pearl Siren Blue और Mat Steel Black Metallic शामिल हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैम्प, 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, OBD2B-कॉम्प्लायंट इंजन जैसे कई फीचर्स दिए है
इसकी कीमत की बात करें तो होंडा एक्टिवा 110 की 92,565, होंडा एक्टिवा 125 की 97,270 और होंडा SP125 की 1,02,516 रुपये है