होंडा ने नए अंदाज में लॉन्च की CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX, देखें

होंडा ने CB125 हॉर्नेट और शाइन 100 DX को नए कालर में पेश किया है
होंडा ने इन बाइक्स को फेस्टिव सीजन और ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में लॉन्च किया है
कंपनी ने CB125 हॉर्नेट को 1,12,000 रुपये और शाइन 100 DX को 74,100 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है
खास बात ये है कि कंपनी ने GST 2.0 लागू होने से पहले यह कदम उठाया है, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा
CB125 हॉर्नेट को स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन और चार अट्रैक्टिव कलर विकल्प दिया है
CB125 हॉर्नेट 23.94cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B मानक इंजन के साथ आता है
होंडा शाइन 100 DX को भी चार कलर विकल्प दिया है जो पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जेनी ग्रे मेटैलिक है
इस बाइक में भी 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD2B मानक का इंजन दिया है
More Stories