हीरो Vida Vx2 की कीमत में 15,000 की कटौती, अब यह स्कूटर सिर्फ 44,990 में उपलब्ध – जानिए इसके फीचर्स और मौजूदा ऑफर्स

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Vx2 की कीमत में मात्र 7 दिन के भीतर बड़ा कटौती कर धमाका कर दिया है
पहले ही कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आए इस स्कूटर की कीमत अब 15,000 तक घटा दी गई है
अब यह स्कूटर 44,990 रूपये (BAAS मॉडल) में उपलब्ध है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे किफायती ई-स्कूटरों में से एक बना देता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन यूज़र्स के लिए एक दमदार विकल्प बनकर उभरा है जो सिटी राइडिंग, कम रखरखाव और सस्ती ईवी की तलाश में हैं
Vida Vx2 स्कूटर को Battery-as-a-Service (BAAS) मॉडल के साथ लॉन्च किया गया था, जिससे ग्राहक बैटरी खरीदने के बजाय किराए पर ले सकते हैं
Vida Vx2 Go की  पुरानी कीमत (BAAS मॉडल) 59,490 रूपये और नई कीमत (BAAS मॉडल)   44,490 रूपये + ₹0.96/km   साथ ही 15,000 रूपये बैटरी किराया अलग से है
Vida Vx2 (बिना BAAS) पुरानई कीमत 99,490रूपये और नई कीमत (BAAS मॉडल)  99,490 रूपये  है इसमें कोई  बदलाव नहीं है
यह ऑफर फिलहाल केवल BAAS वर्जन पर लागू है,यानी अगर आप बैटरी को खरीदने के बजाय रेंट पर लेते हैं तो यह स्कूटर 44,490 रूपये  से शुरू हो रहा है
Vida Vx2 का डिजाइन मॉडर्न और फैमिली-फ्रेंडली रखा गया है। यह न केवल यंग राइडर्स बल्कि घरेलू उपयोग के लिए भी एक परफेक्ट ऑप्शन है
Vida Vx2 का डिज़ाइन EICMA 2024 में प्रदर्शित किए गए Vida Z कॉन्सेप्ट से लिया गया है, जिसे अब प्रोडक्शन मॉडल में शानदार तरीके से शामिल किया गया है
Vida Vx2 में दो वेरिएंट मिलते हैं – Go और Plus, दोनों में बैटरी रिमूवेबल है, जिससे चार्जिंग में सुविधा मिलती है
Vida Vx2 की सबसे बड़ी खासियत इसका कम बजट और बैटरी रेंटल मॉडल है, जो इसे बजट कंज़्यूमर के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है
More Stories