शुरू हुई Ola Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, देखें कीमत और फीचर्स

Ola ने अपनी Roadster X+ 4.5 kWh वैरिएंट की देशभर में इसकी डिलीवरी को शुरू कर दिया है
"125 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 252 किमी की IDC रेंज जैसे दमदार फीचर्स के साथ यह बाइक बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करती है।"
Ola Roadster X+ को एक बार फुल चार्ज करने पर 252 किमी की रेंज मिल सकती है
वही ये सिर्फ 2.7 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सकती है जो इस सेगमेंट में खास बनाती है
कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,30,000 रुपये रखी है जो 4.5 kWh बैटरी पैक के साथ आती है
इसमें 11 किलोवॉट पीक पावर वाली मोटर दी गई है जो शानदार टॉर्क जनरेट करती है
Ola ने इसमें एकीकृत MCU दिया है जो टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन को कंट्रोल करता है और एक्सलेरेशन को स्मूथ बनाता है
"सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली यह बाइक शहर की भीड़भाड़ और हाईवे की रफ्तार—दोनों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।"
बाइक में बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, राइडिंग मोड्स और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं
More Stories