भारत में लॉन्च के बाद शुरू हुई Honda Rebel 500 की डिलीवरी, देखें पूरी डिटेल्स

मई 2025 में Rebel 500 बाइक की डिलीवरी भारत में आखिरकार लॉन्च हो गई है
Honda Rebel 500 अब भारत के कुछ खास शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जहां इसे Honda की बिगविंग डीलरशिप्स के जरिए खरीदा जा सकता है
इस क्रूज़र बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield की पॉपुलर Super Meteor 650 से माना जा रहा है
Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने Rebel 500 को मई 2025 में भारत में लॉन्च किया था
यह बाइक फिलहाल गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में स्थित Honda BigWing डीलरशिप्स के माध्यम से मिल रही है
बात करें इसकी कीमत की तो Honda Rebel 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये रखी गई है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 471cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है यह इंजन हाईवे क्रूज़िंग और सिटी राइड में बेहतरीन परफॉर्म करता है
इसमें ऑल-ब्लैक कलर स्कीम, मस्कुलर बॉडी स्टाइलिंग, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप और टेललाइट्स, मिनिमलिस्टिक रेट्रो थीम पर मिलती है
Honda Rebel 500 अब भारत के कुछ खास शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जहां इसे Honda की बिगविंग डीलरशिप्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
More Stories