भारत में लॉन्च हुई Citroen C3X, कीमत सिर्फ 7.91 लाख रुपये

सिट्रोएन इंडिया ने भारत में हाल ही में अपनी नई नई सिट्रोएन C3X को लॉन्च किया है
इस गाड़ी की लॉन्चिंग कीमत 7.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जिसे कंपनी ने स्टैंडर्ड C3 से ऊपर के सेगमेंट में पोज़िशन किया है।
Citroen C3 को जहां “हैच विद अ ट्विस्ट” के नाम से जाना जाता था, वहीं नई C3X में असली SUV वाला अंदाज़ और ज्यादा पावरफुल रोड प्रेज़ेंस देखने को मिलता है।
C3X का डिजाइन भारतीय ग्राहकों की पसंद, उनकी जरूरतों और खर्च की सीमा के मुताबिक बनाया गया है।
स्टैंडर्ड C3 के मुकाबले नई C3X को 15 नए एडवांस्ड और प्रीमियम फीचर्स से अपग्रेड किया गया है।
New Citroen C3X में दो इंजन ऑप्शन में आती है जो 1.2L प्योरटेक NA इंजन और 1.2L प्योरटेक 110 टर्बो इंजन से लैस है
यह कार सिर्फ 10 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसका माइलेज 19.3 km/l है
इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ESP, ABS + EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS जैसे कई फीचर्स से लैस है
इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें
More Stories