सिर्फ 25,000 में बुक करें Kia की मेड-इन-इंडिया 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV कार, देखें रेंज और फीचर्स

Kia India ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नई हलचल मचाते हुए अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Carens Clavis EV के लिए बुकिंग की शुरुआत कर दी है।
इस मेड-इन-इंडिया 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV को सिर्फ 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है
कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और 22.50 लाख रुपये के आस पास जाती है
कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स में पेश किया है जो HTK , HTX, HTX ER और HTX Plus ER है
अगर बैटरी पैक की बात करें तो Carens Clavis EV में दो विकल्प मिलते हैं – एक 42kWh और दूसरा बड़ा 51.4kWh का बैटरी पैक, जिससे रेंज के अनुसार अपनी जरूरत चुनना आसान हो जाता है।
इसकी रेंज की बात करें तो इसको एक बार फुल चार्ज होने पर 490Km तक चलाया जा सकता है
Kia का दावा है कि ये EV सिर्फ 8.4 सेकंड में 0 से 100Km/h की स्पीड पकड़ लेती है
यह कार कुल 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है जो आइवरी सिल्वर मैट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, प्यूटर ऑलिव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, इंपीरियल ब्लू और ग्रेविटी ग्रे है
इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ADAS Level-2, ESC, TPMS, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है
More Stories