BMW 3 सीरीज के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च हुआ ‘50 Jahre’ एडिशन, देखें

BMW ने अपनी आइकॉनिक 3 सीरीज के 50वें सालगिरह को सेलिब्रेट करने के लिए भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है
कंपनी ने BMW 330Li M Sport और BMW M340i पर आधारित लिमिटेड एडिशन ‘50 Jahre’ लॉन्च किया है
BMW ग्रुप इंडिया ने इन मॉडलों का प्रोडक्शन अपने चेन्नई प्लांट में लोकली किया है
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने दोनों ही मॉडलों के सिर्फ 50 यूनिट्स ही बनाये है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत 64 लाख रुपये से होती है और 76.90 लाख रुपये तक जाती है
इस मॉडल में M हाई-ग्लॉस शैडो लाइन, कार्बन फाइबर ट्रिम, और B-पिलर पर लेजर से बना ‘1/50’ बैजिंग दिया गया है
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है और ये सिर्फ 6.2 सेकेंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है
दोनों मॉडलों में वर्नास्का लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम इंटीरियर फिनिशिंग, और एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन्स दिए गए हैं
BMW 3 सीरीज की शुरुआत 1975 में हुई थी और तब से यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम सेडान में से एक रही है
More Stories