बेंटली की भारत में दमदार वापसी: SAVWIPL के जरिए शानदार सर्विस और नेटवर्क का वादा
अब भारत में बेंटली (Bentley) का एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा शानदार और एक्सेसिबल होगा
1 जुलाई 2025 से Skoda Auto Volkswagen India Private Limited यानी SAVWIPL ने Bentley India के रूप में इस ब्रिटिश लग्जरी ब्रांड का कमान संभाल लिया है
SAVWIPL अब देश में बेंटली कारों का आयात, बिक्री और आफ्टर-सेल्स सर्विस का काम देखेगा
यह फैसला ना सिर्फ SAVWIPL के पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है बल्कि भारत में लग्जरी कार इंडस्ट्री को एक नया आयाम देता है
इस यूनिट का मकसद है – भारतीय ग्राहकों को बेंटली का वही रॉयल अनुभव देना, जैसा इंटरनेशनल मार्केट्स में मिलता है
Bentley India के संचालन की जिम्मेदारी मिली है Abbey Thomas को, जो लग्जरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं
भारतीय बाजार की उनकी समझ और बेंटली जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड का अनुभव एक साथ मिलकर इस वेंचर को सफल बनाने वाले है
बेंटली इंडिया ने अपनी शुरुआत मुंबई और बेंगलुरु में दो शानदार शोरूम्स से की है
इन शोरूम्स में ग्राहकों को बेंटली की बिल्ड क्वालिटी, ब्रिटिश क्राफ्ट्समैनशिप और लग्जरी परफॉर्मेंस का शानदार संगम देखने को मिलेगा
SAVWIPL के पास पुणे और छत्रपति संभाजीनगर (शेंद्रा) में एडवांस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो ICE और EV दोनों सेगमेंट्स में वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्शन करती है
आने वाले महीनों में Bentley India अपने ग्राहकों के लिए कई कस्टमाइजेशन ऑप्शंस, लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और स्पेशल सर्विस पैकेजेस पेश करने जा रही है
SAVWIPL का उद्देश्य है कि भारत में बेंटली का अनुभव उतना ही रॉयल और पर्सनलाइज़्ड हो जितना लंदन या दुबई में होता है