सस्ती हो गई Bajaj Freedom 125 CNG बाइक,  जानिए पूरी डिटेल

बजाज ऑटो ने अपनी दुनिया की पहली CNG बाइक – Bajaj Freedom 125 की कीमत में भारी कटौती की है
100km का माइलेज और1 रूपये में 1 किलोमीटर चलने की क्षमता इसे भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाती है
Bajaj Freedom 125 CNG  का यह वैरिएंट 85,976 रूपये  (एक्स-शोरूम) की नई कीमत पर उपलब्ध है
अप्रैल 2025 में इस बाइक की मात्र 993 यूनिट्स और मार्च में 1,394 यूनिट्स ही बिकी थीं
भारतीय बाजार में कम्यूटर बाइक्स का क्रेज बहुत है, लेकिन इतने लो नंबर ने बजाज को कीमत कम करने पर मजबूर किया
इस बाइक में 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन, जो 9.5bhp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
Freedom 125 में बाइक पेट्रोल और CNG – दोनों फ्यूल ऑप्शन पर चल सकती है।
कम कीमत के बावजूद बजाज ने इस बाइक में शानदार फीचर्स दिए हैं, जो इसे अन्य कम्यूटर बाइक्स से अलग बनाते हैं
इस बाइक में Bluetooth कनेक्टिविटी , कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और रियर टायर हगर इन सभी फीचर्स के साथ Bajaj Freedom 125 CNG अपने सेगमेंट में एक बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट बन चुका है
यह बाइक खासकर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो हर दिन लंबी दूरी तय करते हैं और फ्यूल खर्च से परेशान हैं