लॉन्च से पहले शोरूम पहुंची प्रिलिया SR 175, देखें दमदार फीचर्स और डिजाइन

अप्रिलिया अब भारतीय मार्केट में धमाका मचाने Aprilia SR 175 लॉन्च हो रहा है
इस स्कूटर को लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर देखी जा रही है, जिससे ऑटोमोबाइल लवर्स में जबरदस्त उत्साह है
बात करें इसके लॉन्च की तो उम्मीद है की ये जुलाई 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है
डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया SR 175 एक स्पोर्टी स्कूटर है, जो SR 160 की तर्ज पर ही तैयार किया गया है
इसके सामने और पीछे दोनों ओर 14-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं और इसका अग्रेसिव डिजाइन पर बनाया गया है
इसमें LED हेडलैंप और LED टेललैंप्स, ड्यूल-टोन बॉडी कलर, स्टेप्ड सीट और रियर ग्रैब रेल, स्पोर्टी फ्लोरबोर्ड और हैंडलबार काउल जैसे फीचर्स दिए है
अप्रिलिया SR 175 में मिलेगा नया TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/मैसेज अलर्ट, नेविगेशन सपोर्ट, यूजर-फ्रेंडली UI, मल्टीपल डिस्प्ले मोड्स जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है
इस स्कूटर में एक नया 175cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसमें दो O2 सेंसर होंगे जो BS6 फेज-2 मानकों के अनुसार होगा
More Stories