लॉन्च हुआ टाटा हैरियर EV का एक और नया वेरिएंट, देखें पूरी जानकारी

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV का नया Stealth Edition लॉन्च कर दिया है
इस कार में 75 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 622Km तक की रेंज मिल सकती है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरूआत 28.24 लाख रुपये से होती है
कंपनी ने इस कार को चार अलग-अलग वैरिएंट्स में पेश किया है जो शानदार लुक और शानदार इंटीरियर के साथ आती है
टाटा हैरियर EV Stealth Edition को Matte Stealth Black कलर फिनिश दिया गया है
इसको 'Carbon Noire' थीम के साथ मिलता है पूरा ब्लैक इंटीरियर और डार्क लेदरेट सीट्स और एंबिएंट लाइटिंग का शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आता है
कंपनी ने इसमें Acti.ev+ आर्किटेक्चर और पहली बार AWD सिस्टम दिया है जो पहली बार टाटा की किसी इलेक्ट्रिक कार में दिया गया है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 14.5-इंच का सैमसंग नियो QLED टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ आता है