जल्द ही लॉन्च होगी धांसू इलेक्ट्रिक MPV किआ कैरेंस क्लैविस EV, देखें रेंज और फीचर्स
Kia Carens Clavis EV जल्द ही बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकती है इसको कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है
रिपोर्ट्स की माने तो ये कार 15 जुलाई 2025 को लॉन्च हो सकती है और इसकी रेंज 450 किलोमीटर तक हो सकती है
टेस्टिंग के दौरान जो स्पाई इमेज से पता चलता है की इसमें डिजाइन ICE क्लैविस से अलग और अधिक फ्यूचरिस्टिक हो सकती है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंटर में लगा ADAS रडार मॉड्यूल,आइस-क्यूब स्टाइल MFR LED हेडलैंप, स्टाइलिश स्टार-मैप LED DRL, फ्रंट फेस में EV बैजिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सेंटर में लगा ADAS रडार मॉड्यूल,आइस-क्यूब स्टाइल MFR LED हेडलैंप, स्टाइलिश स्टार-मैप LED DRL, फ्रंट फेस में EV बैजिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड होंगे, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी ESC और हिल स्टार्ट असिस्ट, डैशकैम जैसे कई फीचर्स शामिल है
बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 24 लाख (एक्स-शोरूम) के आस पास हो सकती है
वही इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 26.62-इंच का डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले पैनल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर जैसे कई फीचर्स शामिल है
कंपनी इस कार को दो बैटरी पैक में पेश हो सकती है जो 42 kWh और 51.4 kWh है और इसकी रेंज 390 किमी और 473 किमी तक की रेंज मिल सकती है