जुलाई में होंडा सिटी हाइब्रिड पर मिल रहा हैं 95000 का तगड़ा डिस्काउंट , देखे पूरी जानकारी

Honda कार्स इंडिया ने अपनी दमदार होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमतों में सीधे 95,000 रूपये तक की कटौती कर दी है
यह छूट इस कार के टॉप वैरिएंट ZX Hybrid पर लागू है, जिससे अब यह शानदार कार पहले से काफी सस्ती हो गई है
इसे कंपनी की बिक्री को बूस्ट मिलेगा साथ ही ग्राहकों को भी एक लग्जरी और फ्यूल-एफिशिएंट सेडान बेहद किफायती दाम पर मिलेगी
होंडा सिटी हाइब्रिड का केवल एक ही वैरिएंट ZX बाजार में उपलब्ध है, क्योंकि कंपनी पहले ही V वैरिएंट को बंद कर चुकी है
ZX वैरिएंट की कीमत अब 19,89,990 रूपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 20,85,000 रूपये थी
होंडा ने हमेशा अपने इंजनों की परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता के लिए नाम कमाया है
होंडा सिटी हाइब्रिड बेहतर माइलेज, फीचर्स और होंडा की ब्रांड वैल्यू के कारण एक शानदार विकल्प बनती है।
Honda City Hybrid भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मिड-साइज प्रीमियम सेडान कैटेगरी में शामिल की जाती है।
इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Verna, Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Toyota Hyryder जैसी प्रीमियम सेडानों से होता है
जुलाई 2025 महीने में कंपनी ने इसकी कीमत में 95,000 रूपये की कमी करके Honda City Hybrid को पहले से कहीं अधिक किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बना दिया है।