पेश हुई 2026 निसान पैट्रोल निस्मो, दमदार फीचर्स और डिजाइन देख चौक जायेंगे

निसान पैट्रोल निस्मो 2026 का डिज़ाइन में नया V-मोशन ग्रिल दिया गया है जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न दिया है
इसके फ्रंट और रियर बंपर काफी अग्रेसिव डिजाइन में हैं, जिनमें रेस-इंस्पायर्ड डिफ्यूज़र, एयरो स्पॉइलर के साथ आती है
SUV की साइड स्कर्ट्स और लोअर बॉडी में रेड निस्मो एक्सेंट्स इसे एक स्पोर्टी और यूनिक कैरेक्टर देते हैं
SUV की साइड स्कर्ट्स और लोअर बॉडी में रेड निस्मो एक्सेंट्स इसे एक स्पोर्टी और यूनिक कैरेक्टर देते हैं
इसके सीट्स पर भी रेड स्टिचिंग और स्पेशल निस्मो बैजिंग दी गई है और इसमें रेड सीट बेल्ट्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन, और कार्बन फाइबर फिनिश दिया है
2026 Nissan Patrol Nismo को नया 3.5 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है, जो 488 bhp की जबरदस्त पावर जेनरेट करता है
यह स्टैंडर्ड पैट्रोल मॉडल से लगभग 70 bhp ज्यादा पावरफुल है जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Nismo E-Dampers, ट्यून किया गया Nismo एग्जॉस्ट सिस्टम, हाई परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 22-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है
वही इसको निस्मो वर्जन को 5 शानदार कलर विकल्प दिया है जो व्हाइट पर्ल, ग्रे मेटैलिक, ब्लू मेटैलिक, ब्लैक पर्ल और स्पेशल स्टेल्थ ग्रे है
इसमें अडवांस ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स जैसे अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम से लेस किया है
2026 निसान पैट्रोल निस्मो को सिर्फ मिडिल ईस्ट के लिए पेश किया गया है इसकी भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नही है