2025 Triumph Speed Triple 1200 RS: कारों को भी पीछे छोड़ दे ऐसी पावरफुल बाइक – जानें  कीमत और दमदार फीचर्स

यह बाइक Triumph द्वारा एकमात्र वेरिएंट में पेश की गई है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.39 लाख रुपये रखी गई है
Speed Triple 1200 RS में ट्रायम्फ ने 1160cc का इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन पेश किया है , जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है
ये इंजन 183bhp का पावर और 128Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो पुराने मॉडल की तुलना में 3bhp और 3Nm ज्यादा है
2025 मॉडल का सबसे बड़ा मैकेनिकल अपडेट है – Ohlins EC 3.0 इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम है
यह तकनीक राइडर को सड़क की स्थिति के अनुसार रियल टाइम में सस्पेंशन को एडजस्ट करने की सुविधा देती है
2025 स्पीड ट्रिपल 1200 RS में ट्रायम्फ ने व्हीली कंट्रोल को ट्रैक्शन कंट्रोल से अलग करते हुए इसे अब स्वतंत्र रूप से एडजस्ट करने योग्य बना दिया है
ट्रायम्फ ने इस बार बाइक को हल्के वजन वाले व्हील्स के साथ तैयार किया है, जिससे इसकी हैंडलिंग और तेज हो गई है
इस बार ट्रायम्फ ने अपने यूज़र्स को तीन कलर ऑप्शन Jet Black, Granite/Diablo Red और Granite/Triumph Yellow दिए है
More Stories