लॉन्च से पहले पर्दा उठा 2025 KTM 390 Adventure X Plus से, जानें इसके फीचर्स और खासियतें विस्तार से

KTM जल्द ही अपनी नई एडवेंचर बाइक – 2025 KTM 390 Adventure X Plus – भारत में लॉन्च करने जा रही है
लॉन्च से पहले ही यह दमदार ADV बाइक देशभर के शोरूम्स में देखी गई है इसमें नए एडवांस फीचर्स और अपग्रेड्स के साथ पेश होने वाली है
2025 KTM 390 Adventure X Plus कंपनी की मशहूर ADV सीरीज़ का लेटेस्ट और अपग्रेडेड मॉडल है
इस बार KTM ने राइडर के कम्फर्ट और सेफ्टी पर खास ध्यान दिया है, जिससे लॉन्ग राइडिंग और ऑफ-रोडिंग दोनों में परफॉर्मेंस शानदार रहे
इस एडवेंचर बाइक का सबसे बड़ा अपग्रेड इसका नया स्विचगियर और स्टैंडर्ड क्रूज़ कंट्रोल है
नई KTM 390 Adventure X Plus में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड्स जो Street, Rain और Off-Road है
KTM ने इस बाइक में 6-एक्सिस IMU-बेस्ड कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं
इसमें कंपनी ने इसमें 373.2cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है
कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि 2025 KTM 390 Adventure X Plus की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3.60 लाख के आसपास हो सकती है।