भारत में लॉन्च हुई 2025 इंडियन स्काउट रेंज, देखें दमदार फीचर्स और कीमत
इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी नई 2025 स्काउट रेंज भारत में पेश कर दी है
इस मोटरसाइकिल की बेस प्राइस कंपनी ने 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू की है।
इंडियन मोटरसाइकिल ने इस सीरीज में दो पावरट्रेन विकल्प पेश किए हैं, जिनमें 999cc और 1250cc इंजन शामिल हैं।
वही इसके स्काउट सिक्सटी क्लासिक, स्काउट सिक्सटी बॉबर, स्पोर्ट स्काउट सिक्सटी जैसे मॉडल्स 999cc इंजन के साथ आती है
वही स्काउड क्लासिक, स्काउट बॉबर, स्पोर्ट स्काउट, सुपर स्काउट, 101 Scout जैसे मॉडल में 1250cc इंजन दिया गया है
2025 इंडियन स्काउट रेंज तीन वेरिएंट में आती है जो स्टैंडर्ड, लिमिटेड और लिमिटेड+टेक है
फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉम्पैक्ट डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइटिंग, डुअल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कनेक्टेड टेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इंडियन स्काउट रेंज का मुकाबला भारत में हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर, हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S और ट्रॉयम्फ बोनविल बॉबर से होता है