13,000 रूपये  की छूट में मिल रहा Oppo Reno 12 5G,  जानिए पूरी डिटेल्स

Oppo Reno 12 5G को शुरू में प्रीमियम कैटेगरी में उतारा गया था, लेकिन अब इसे 20,000 रूपये से कम में पाने का बेहतरीन मौका है
फोन की ओरिजिनल कीमत ₹33,999 थी, लेकिन अभी यह 20,999  रूपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है
बैंक ऑफर या एक्सचेंज बोनस का इस्तेमाल कर आप  Oppo Reno 12   को 20,000 रूपये  से भी कम में ले  सकते हैं
Oppo Reno 12 5G में कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,500 रूपये  तक की अतिरिक्त छूट और पुराने फोन को एक्सचेंज कर 15,650रूपये  तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है
इस फोन का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले न सिर्फ दिखने में शानदार है बल्कि 120Hz रिफ्रेश रेट के कारण इस्तेमाल में भी स्मूद है
इसकी पतली बॉडी डिज़ाइन और आकर्षक कलर ऑप्शन मैट ब्राउन, सनसेट पीच और एस्ट्रो सिल्वर मिलते है जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं
मोबाइल का 32MP का AI फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेस्ट है, जिसमें AI Clear Face और AI Skin Retouching जैसे फीचर्स हैं जो आपकी सेल्फी को इंस्टा रेडी बना देते हैं
5000mAh की दमदार बैटरी  के साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो केवल 46 मिनट में 100% चार्ज कर सकता है
ओप्पो रेनो 12 5G में दिया गया है 50MP Sony LYT600 सेंसर, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इससे लो-लाइट में भी शार्प और क्लियर इमेज मिलती हैं
More Stories