Vivo S30 और S30 Pro Mini की शानदार एंट्री – दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च

विवो ने अपनी नई S30 Series के अंतर्गत दो दमदार स्मार्टफोन, Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini को बाजार में उतारा है, यह सीरीज फिलहाल चीन में लॉन्च की गई है
भारत में यह फोन जुलाई 2025 में आ सकते हैं, जहां ये उम्मीद है कि Vivo S30 को Vivo V60 और Vivo S30 Pro Mini को Vivo X200 FE के नाम से उतारा जाएगा।
Vivo S30 में  8GB + 256GB की कीमत 35,500 रूपये है और  Vivo S30 Pro Mini 16GB + 512GB  की  कीमत 47,400 रूपये है
विवो S30 उन ग्राहको के लिये लॉन्च किया है जो प्रीमियम स्मार्ट फ़ोन खरीदना चाहते है
Vivo S30 एक बड़ा डिस्प्ले पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें  इसका पतला बॉडी डिज़ाइन और दमदार कैमरा इसको  एक ऑलराउंडर फोन बनाता है
Vivo S30 Series में 6.31 इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है
Vivo S30 में 6500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 90W सुपर फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट से काम समय में 100% चार्ज हो जाता है
प्रीमियम डिजाइन और ट्रिपल ग्लास प्रोटेक्शन – मजबूती और लुक दोनों में शानदार
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को IP69 रेटिंग मिली है, जो उन्हें खराब मौसम और पानी से होने वाले आकस्मिक नुकसान से बेहतरीन सुरक्षा देती है।
More Stories