भारत में इस कीमत पर लॉन्च होगा OnePlus 13s, देखें फीचर्स
OnePlus 13s जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने वाला है जो 5 जून को भारत में लॉन्च हो सकता है
लॉन्च से पहले ही OnePlus 13s की कीमत, फीचर्स और डिज़ाइन को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं
OnePlus 13s की भारत में शुरुआती कीमत 55,000 रुपये से कम हो सकती है
चीन में हाल ही लॉन्च हुए रीब्रांडेड OnePlus 13T है जो CNY 3,399 (लगभग ₹40,000) कीमत पर लॉन्च हुआ था
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा
OnePlus 13s में जो सबसे बड़ा इनोवेशन है, वह है ‘Plus Key’। यह एक नया कस्टमाइजेबल बटन है जो पुराने अलर्ट स्लाइडर की जगह लेता है
साथी ही इस फोन में Google Gemini AI का इंटीग्रेशन और Private Computing Cloud भी दिया गया है, जो आपके डेटा को पूरी तरह से सिक्योर रखेगा
OnePlus 13s में डुअल 50MP का रियर कैमरा सेटअप है जो डे-लाइट और लो-लाइट दोनों में बेहतरीन फोटोज कैप्चर करता है
साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है
6,260mAh की बैटरी के साथ OnePlus 13s पूरे दिन तक चलने की गारंटी देता है इसमें दी गई 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में 100% चार्ज कर देती है