सिर्फ 15,999 रूपये में लॉन्च हुआ Tecno का कर्व्ड 144Hz डिस्प्ले वाला धांसू स्मार्टफोन

Tecno ने इस नए फोन को अपनी कर्व सीरीज़ के तहत भारत में लॉन्च किया है
इस मोबाइल की खासियत है इसका प्रीमियम डिज़ाइन, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, और AI-बेस्ड स्मार्ट फीचर्स है
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसका 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, जो 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है
Tecno Pova Curve 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट 4nm तकनीक पर आधारित है, जो बेहतर बैटरी एफिशिएंसी के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस देता है
Tecno फोन में फिजिकल रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है, जिससे टोटल RAM बढ़कर 16GB तक हो जाती है,इससे भारी ऐप्स भी बिना लैग के चलती हैं और मल्टीटास्किंग आसान होती है
Tecno Pova Curve 5G के 64MP प्राइमरी कैमरा से आप शानदार डिटेल्स वाली तस्वीरें खींच सकते हैं , इसकी सेल्फी में AI ब्यूटी मोड और पोर्ट्रेट इफेक्ट्स का भी सपोर्ट है।
टेक्नो के इस डिवाइस में कंपनी का खुद का Ella AI असिस्टेंट शामिल है, जो हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में सहज बातचीत करने में सक्षम है
Tecno Pova Curve 5G में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है साथ ही 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है
टेक्नो फोन में In -Display फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और IR Blaster जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस फोन को हल्के पानी के छींटों और धूल से भी सुरक्षित रखता है।
Flipkart पर इसकी सेल 5 जून से शुरू होगी और यह तीन कलर Option मैजिक सिल्वर, निऑन स्यान और ग्रीक ब्लैक में उपलब्ध है
More Stories