सिर्फ 6.89 लाख में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट, देखे जबरदस्त फिचर्स

Tata Altroz Facelift 2025  की शुरुआती कीमत 6.89 लाख (एक्स-शोरूम) रूपये में आने वाली कार अब पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिशऔर टेक्नोलॉजी-लैस हो गई है।
टाटा ने फेसलिफ्ट Altroz के लुक्स को और ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न बना दिया है
इसके एक्सटीरियर डिजाइन अब और भी अधिक यूथफुल और एग्रेसिव अपील देता है
Altroz Facelift  ने इस बार कलर ऑप्शन्स में  5 नए कलर ऑप्शन्स  दिए है
टाटा अल्ट्रोज  के केबिन को एक प्रीमियम टच दिया है , जिसमे अब तक सिर्फ मिड-साइज SUVs में मिलते थे
इसके इंटीरियर में ड्यूल-टोन थीम, प्रीमियम सीट फिनिश ने केबिन को और भी शानदार बना दिया है।
टाटा अल्ट्रोज को कई वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जो अलग-अलग फ्यूल टाइप और फीचर्स के साथ आते हैं।
Altroz Facelift की बुकिंग और डिलीवरी की शुरुआत -2 जून 2025 से होने वाली है
फेसलिफ्ट 2025 की बुकिंग किसी भी टाटा डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जा सकती है
More Stories