भारत में लॉन्च रॉकेट जैसी सुपरकार! मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड 

इटली की सुपरकार निर्माता फेरारी (Ferrari) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे नई और सबसे पावरफुल पेशकश फेरारी 12Cilindri लॉन्च कर दी है
फेरारी 12Cilindri  में एक 6.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन मिलता है, जो 819bhp की पावर और 678Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इसका V12 इंजन 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 340+ किमी/घंटा है
Ferrari ने अपनी F1 रेसिंग तकनीक का अनुभव इस कार में उतारा है।
Ferrari   12Cilindri  का लुक 1960s की क्लासिक Ferrari GT कारों से इंस्पायर है
इसके अलावा, इसमें स्पीड के हिसाब से खुद को एडजस्ट करने वाले एक्टिव एयरोडायनामिक फ्लैप्स दिए गए हैं
फेरारी 12Cilindri में लेटेस्ट ड्राइविंग सिस्टम्स दिए गए हैं , इसमें वर्चुअल शॉर्ट व्हीलबेस 3.0 (Virtual Short Wheelbase 3.0) चारों पहियों की अलग-अलग स्टेयरिंग दी गई है
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8.8 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले मौजूद है, जिससे पीछे बैठने वाला भी ड्राइव का रोमांच महसूस कर सके।
ये कार भारत के सुपर-लक्जरी कार कस्टमर्स के लिए एक नया सपना बनकर आई है
More Stories