लॉन्च  से पहले शोरूम पहुंचने लगी प्लसर NS400Z, देखें पूरी जानकारी 

बजाज पल्सर NS400Z  दमदार स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए  धमाकेदार एंट्री लेने को तैयार है
इस बाइक का इंजन  373cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन 42.4bhp की ताकत और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा
नई पल्सर NS400Z में क्लचलेस अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर मिलता है, जो इस सेगमेंट में एक बड़ा एडवांस फीचर है
इस बार पुराने मॉडल में लगे MRF टायर्स की जगह अब हाई-परफॉर्मेंस Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी का वादा करते हैं
इस बाइक के  बेहतरीन ग्रिप और स्टेबिलिटी के लिए जाने जाते हैं, खासकर बाइक की  हाई-स्पीड राइडिंग में
Bajaj Pulsar  NS400Z  एक एडवांस्ड फुल-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी हाई-टेक फीचर्स की भरमार होगी
Bajaj ने इस बार नई NS400Z में फुल LED हेडलाइट्स, DRLs और टेललाइट्स दिए हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj Pulsar  NS400Z की कीमत करीब 1.94 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है
इस बाइक का मुकाबला Hero Mavrick 440  , KTM 250 Duke , Triumph Speed 400  और TVS Apache RTR 310 जैसी बाइको  से है
बजाज पल्सर NS400Z के प्रीमियम फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस इसे अन्य बाइक्स से एक कदम आगे रखते हैं
More Stories