अब पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश बन गई है KTM RC 200, देखें पूरी डिटेल्स
KTM RC 200 हमेशा से यंग बाइक लवर्स की पहली पसंद रही है, और अब इसके नए मेटैलिक ग्रे कलर ऑप्शन ने इसकी लोकप्रियता को एक नया मुकाम दे दिया है।
KTM की यह बाइक अब एक नए मेटैलिक ग्रे कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है जिसमें ग्रे के दो शेड्स और ऑरेंज डैशेस का इस्तेमाल किया गया है
इसका ब्लैक कलर ट्रिम सबसे सिंपल है, जबकि मेटैलिक ग्रे और ब्लू ज्यादा विजुअली अट्रैक्टिव हैं।
KTM RC 200 में बड़े 'KTM' लेटरिंग, 'RC' और 'READY TO RACE' बैज दिए गए हैं जो इसे रेसिंग DNA का सिग्नेचर टच देते हैं।
इस बाइक का इंजन:199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड एवं 19.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
KTM RC 200 के इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड किया गया है, जिससे यह पर्यावरण के लिहाज़ से भी पहले से ज़्यादा जिम्मेदार हो गई है।
इस बाइक का राइडिंग अनुभव बेहद शार्प और स्पोर्टी है, जिसमें खास योगदान इसके बेहतरीन चेसिस और सस्पेंशन सिस्टम का है, जो हर राइड को एक्साइटिंग बनाते हैं।
बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम बेहद रिस्पॉन्सिव है, और कॉर्नरिंग के दौरान भी बाइक बहुत स्थिर रहती है।
KTM RC 200 की नई एक्स-शोरूम कीमत 2.32 लाख रूपये है
KTM RC 200 की सीधी टक्कर Yamaha R15, Suzuki Gixxer SF 250 और Bajaj Pulsar RS200 जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स से होती है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और स्टाइलिंग इसे भीड़ से अलग बनाते हैं