"केवल 2.15 लाख रूपये  में लॉन्च हुई नई Yezdi Adventure 2025, जानें इसके शानदार लुक्स और बेहतरीन फीचर्स!"

नई ग्राफिक्स, आधुनिक डिजाइन और रैली-स्टाइल अपील के साथ येज्दी ने इस बार राइडर्स की हर उम्मीद को ध्यान में रखते हुए बाइक को रिफाइन किया है
नई येज्दी एडवेंचर की सबसे बड़ी खासियत है इसका नया डिज़ाइन और अपील, जिसे देखकर ही राइडर्स का दिल खुश हो जाएगा
ट्विन LED टेललाइट्स, शार्प रैली-स्टाइल बीक, और नई बॉडी ग्राफिक्स इसे रेसिंग बाइक जैसा लुक देती हैं।
यह बाइक अब एडजस्टेबल वाइज़र, LCD डिजिटल डिस्प्ले, और ट्रिप मीटर जैसे डिजिटल इक्विपमेंट्स से लैस है
बाइक में 334cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 29.20 bhp की पावर और 29.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो लंबी राइड्स और हाईवे क्रूज़िंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है
इंजन की रिफाइनिंग और गियर शिफ्टिंग स्मूद है, जिससे राइडर्स को लंबे सफर में भी थकान महसूस नहीं होती।
इसका नया रैली-इंस्पायर्ड लुक, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस इसे इस सेगमेंट की एक मजबूत दावेदार बनाते हैं।
2.15 लाख रूपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में यह बाइक अपनी कैटेगरी में बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी है
इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर Royal Enfield Himalayan , KTM Adventure और Suzuki V-Strom SX जैसी बाइक्स से है
More Stories