लॉन्च हुई नई Kawasaki Ninja 400 2025, अब और भी स्टाइलिश अवतार में, देखें पूरी डिटेल

कावासाकी निंजा 400 2025 – दमदार डिजाइन के साथ वही पुराना परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है
2025 में जापानी बाजार में पेश हुई नई निंजा 400 अब और भी ज्यादा आकर्षक लुक और ग्राफिक्स के साथ आई है
यह बाइक न सिर्फ युवा राइडर्स के बीच फेमस है, बल्कि अनुभवी राइडर्स भी इसकी बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के कायल है
2025 Kawasaki Ninja 400  दो शानदार नए रंगों मेटालिक कार्बन ग्रे x इबॉनी और  लाइम ग्रीन x इबॉनी (KRT एडिशन) में पेश किया है
नए  कलर ऑप्शन्स के साथ इसमें फ्रेश ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसको पहले से ज्यादा स्पोर्टी और आक्रामक लुक देते है
इसका वजन हल्का और पावर डिलीवरी स्मूथ है, जो इसे शहर की ट्रैफिक और हाइवे दोनों पर बेहतरीन बनाता है।
वहीं इसका पावरफुल इंजन इसे ट्रैक राइडिंग के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
वर्तमान में भारतीय बाजार में निंजा 400 की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि यह बाइक पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के रूप में आयात की जाती है।
Kawasaki ने इसे भारत में Ninja 500 से रिप्लेस कर दिया है
Kawasaki Ninja 400 2025 का मुकाबला  भारतीय और इंटरनेशनल मार्केट मे Yamaha R3 , KTM RC 390 , Aprilia RS 457  जैसी बाइको  से है
More Stories